वाराणसी: रंग-बिरंगे फूलों की लगी प्रदर्शनी, एक हजार किसानों तरह-तरह के फूल-फलों के साथ लिया हिस्सा

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से मंगलवार को राजकीय उद्यान कंपनीबाग में दो दिवसीय मंडल स्तरीय शाकभाजी, फल एवं फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें मंडल के सभी जिलों से एक हजार किसान तरह-तरह के फूलों, फलों, कलात्मक सज्जा, सदाबहार पत्ती वाले गमले, कैक्टस और बोनसाई की प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।